हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, 20 दिसंबर को वोटिंग, उसी दिन शाम तक जारी होंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने मंगलवार को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 3 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जबकि 10 दिसंबर को नामांकन की आखिरी तारीख रखी गई है.

By  Baishali November 26th 2024 04:13 PM

ब्यूरो:  हरियाणा में राज्यसभा के उपचुनाव के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा और इसी दिन शाम तक नतीजे जारी हो जाएंगे. चुनाव आयोग ने मंगलवार को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 3 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जबकि 10 दिसंबर को नामांकन की आखिरी तारीख रखी गई है. 


 

गौरतलब है कि कृष्णपाल पंवार ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 14 अक्टूबर को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद सीट खाली हो गई थी. अब जो भी सांसद चुना जाएगा उसका कार्यकाल 1 अगस्त 2028 तक रहेगा. 

 

आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से राज्यसभा के पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व सांसद संजय भाटिया और भाजपा नेता सुदेश कटारिया पद की दौड़ में हैं. 

 

इसी साल किरण चौधरी भी राज्यसभा सांसद चुनी गई थीं. उन्होने दीपेन्द्र हुड्डा के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई सीट के लिए चुनाव लड़ा था और निर्विरोध चुनी गई थीं क्योंकि विपक्ष ने किरण चौधरी के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था. 

Related Post