Cyclone Biparjoy: हरियाणा के नूंह पहुंचा बिपरजॉय तूफान, तेज हवाओं के साथ हुई बरसात
नूंह: हरियाणा में बिपरजॉय तूफान की एंट्री हो गई है. सोमवार दोपहर नूंह जिले में इसका असर देखने को मिला.

नूंह: हरियाणा में बिपरजॉय तूफान की एंट्री हो गई है. सोमवार दोपहर नूंह जिले में इसका असर देखने को मिला.
तूफान के मद्देनजर दक्षिण हरियाणा के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था. पूर्वानुमान के मुताबिक, चक्रवर्ती तूफान सोमवार दोपहर नूंह जिले में पहुंच गया. चक्रवर्ती तूफान में हवाएं तेज गति से चल रही थी जिसके कुछ देर बाद ही बरसात शुरू हो गई और लोगों को बरसात होने के कारण गर्मी से राहत मिली. बरसात और तेज हवाओं के दौर से पहले सोमवार सुबह जिले के लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे, लेकिन बारिश होने से लोगों को राहत मिली.
देर रात भी हुई थी बरसात
आपको बता दें. देर रात भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया था. सुबह से ही लोगों उम्मीद थी कि बरसात होगी. जिस तरह से मौसम विभाग ने बताया गया था कि 19 और 20 जून को चक्रवर्ती तूफान आएगा साथ में बरसात भी होगी. उसी के मुताबिक मौसम में बदलाव भी देखने को मिले हैं. नूंह जिले को भी येलो अलर्ट पर रखा गया था. वहीं दोपहर बाद मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही रही और तेज हवाओं के साथ बरसात हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.