चुनाव में धांधली की शिकायत हुई खारिज, चुनाव आयोग ने ये दिया जवाब !
आयोग की तरफ से कांग्रेस की शिकायत पर 1600 पेज का जवाब दिया गया जिसमें कहा गया है कि 'मतदान और मतगणना जैसे संवेदनशील समय के दौरान गैरज़िम्मेदाराना आरोप लगाने से अशांति और अराजकता पैदा होने का भय है'
Baishali
October 30th 2024 12:07 PM
ब्यूरो: चुनाव आयोग ने कांग्रेस की चुनाव में धांधली के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. मंगलवार को आयोग की तरफ से कांग्रेस की शिकायत पर 1600 पेज का जवाब दिया गया जिसमें कहा गया है कि 'मतदान और मतगणना जैसे संवेदनशील समय के दौरान गैरज़िम्मेदाराना आरोप लगाने से अशांति और अराजकता पैदा होने का भय है'. साथ ही आयोग ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि किसी भी तरह के आरोप लगाने में सावधानी ज़रूर बरती जाए और बिना किसी सबूत के इलेक्टोरल ऑपरेशन पर ऐसे हमला करने से बचें. दरअसल कांग्रेस अपने आरोप से जुड़े कोई तथ्यात्मक सबूत पेश नहीं कर पाई थी.
कांग्रेस ने 13 अक्टूबर को दी थी शिकायत
कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव में EVM की गड़बड़ी का दावा करते हुए चुनाव आयोग से लिखित में शिकायत दी थी. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया था कि 20 सीटों पर मतगणना के दौरान EVM में गड़बड़ी पाई गई थी. इन सीटों के उम्मीदवारों ने लिखित और मौखिक तौर पर शिकायत दी थी. जिसपर कांग्रेस से आयोग को शिकायत भेजी थी.
सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई गई थी
हरियाणा कांग्रेस की ओर से भी अलग से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. कांग्रेस नेता प्रिया मिश्रा और विकास बंसल ने 16 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में वोटिंग और काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी. हालांकि एक ही दिन बाद यानी 17 अक्चूबर को कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था.