सीएम सु्क्खू ने आज फिर की सात ज़िलों के DC और SP के साथ अहम बैठक, दिए ज़रूरी दिशा-निर्देश
गुरुवार को भी सीएम ने ऊना, बिलासपुर, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के DC-SP सप्ताह में 2 दिन कार्यालय में जन शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज लगातार दूसरे दिन (8 नवंबर) सात जिलों के DC और SP के साथ शिमला सचिवालय में कॉन्फ्रेंस की। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं का रिव्यू किया गया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
बता दें कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने सुबह 8 से 10 बजे तक कॉन्फ्रेंस की और उसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सीएम ने आज शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू जिला के DC-SP को मीटिंग के लिए बुलाया हुआ था.
मुख्यमंत्री सुक्खू सभी जिला प्रमुख को सरकार की योजनाएं समयबद्ध जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि कल यानी गुरुवार को भी सीएम ने ऊना, बिलासपुर, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के DC-SP सप्ताह में 2 दिन कार्यालय में जन शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए सरकार जल्दी ही मानक संचालन प्रक्रिया यानी SOP भी जारी करेगी।
सम्मेलन में सीएम के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा, प्रशासनिक सचिव और विभिन्न विभागों के अध्यक्षों ने भी शिरकत की.