किसानों के दिल्ली कूच पर बोले सीएम सैनी- आंदोलन हरियाणा में नहीं, पंजाब में होना चाहिए, कांग्रेस ने सिर्फ बरगलाने का किया काम !
सीएम ने कहा कि हरियाणा की सरकार एमएसपी पर सभी फसलें खरीद रही है, हालांकि कांग्रेस ने किसानों को बरगलाया था कि MSP बंद हो जाएगी मगर प्रदेश सरकार लगातार एमएसपी पर फसलें खरीद रही है
कुरुक्षेत्र: किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान पर मुख्यमंत्री नायब सैनी
ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम आज (2 दिसंबर) बीड़
पिपली गांव के दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने किसानों के
दिल्ली कूच के फैसले पर कहा कि उन्हें तमाम सुविधाएं मिल रही है इसलिए अब यहां
आंदोलन की उनको ज़रूरत नहीं है. सीएम ने कहा कि आंदोलन पंजाब में होना चाहिए या
फिर जहां-जहां कांग्रेस की सरकार वहां किसान आंदोलन करें लेकिन बीजेपी शासित सरकार
में किसानों को कोई समस्या ही नहीं है ऐसे में उनको आंदोलन करने की ज़रूरत नहीं
है.
सीएम ने कहा कि हरियाणा की सरकार एमएसपी पर सभी फसलें खरीद रही
है, हालांकि कांग्रेस ने किसानों को बरगलाया था कि
MSP बंद हो जाएगी मगर प्रदेश सरकार लगातार एमएसपी पर फसलें
खरीद रही है। सीएम नायब सैनी ने कहा पिछले 10 साल से सभी
वर्ग का ध्यान रखते हुए हमारी सरकार ने विकास कार्य करवाए हैं और यही कारण है कि
हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा की सरकार को चुना है।
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी
लगातार 55 सालों तक झूठे वादे किए, हर व्यक्ति का शोषण किया है। जिसमें महिला,युवा वर्ग,
गरीब किसान को उत्पीड़ित किया है. सीएम ने कांग्रेस नेताओं पर भी
तंज कसा और कहा कि उनका श्राप उनपर ही उल्टा पड़ गया.