सीएम नायब सैनी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए हरियाणा के युवाओं के समूह को किया रवाना, जताई उम्मीद- इस बार भी हरियाणा होगा नंबर वन !

सीएम नायब सैनी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इस बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा देशभर में प्रथम स्थान हासिल करेगा

By  Baishali January 8th 2025 09:47 PM

ब्यूरो: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को 10 जनवरी से 12 जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेने वाले हरियाणा के 75 युवा प्रतिभागियों के समूह को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भागीदारी करने वाले सभी युवा पूरी मेहनत और लग्न के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करें और प्रदेश का नाम रोशन करें।


उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा ने देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इस बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा देशभर में प्रथम स्थान हासिल करेगा।

Related Post