सीआईए-1 की बड़ी कामयाबी, 175 किलो गांजा किया बरामद, बाज़ार में कीमत लगभग 35 लाख !
अम्बाला पुलिस ने तीनों नशा तस्करों को 10 दिन के रिमांड पर लिया है, इस दौरान ये पता लगाया जाएगा कि ये लोग कहां से नशा लेकर आते थे और कहां-कहां बेचा करते थे..
Baishali
October 28th 2024 05:00 PM
ब्यूरो: अंबाला पुलिस की CIA 1 ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 175 किलो गांजा बरामद किया गया है. बाज़ार में इनकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने 10 दिन के रिमांड पर लिया है और इस दौरान ये पता लगाया जायेगा कि ये लोग कहां से नशा लेकर आते थे और कहां-कहां बेचा करते थे.
दरअसल नशे के खिलाफ अंबाला पुलिस ने इन दिनों विशेष अभियान चलाया हुआ है, इसी के तहत CIA-1 की टीम ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनसे बड़ी मात्रा में गांजे की खेप बरामद हुई है. लगभग 175 किलो गांजा इनसे बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान अर्जुन, सोनू और राजेश के रूप में हुई है. ये तीनों यूं तो पानीपत के रहने वाले हैं लेकिन पिछले काफी समय से अंबाला के गांव मीठापुर में रह रहे थे। CIA ने इन तीनों को कोर्ट में पेश कर 10 दिन का रिमांड हासिल किया है। रिमांड के दौरान पता लगाया जाएगा कि कहां से ये लेकर आए थे और कहां- कहां सप्लाई किया करते थे।
आपको बता दें कि आरोपी अर्जुन पर पहले भी NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। अंबाला में ये लोग रोड के साइड पर प्लास्टिक का सामान बेचते थे। नशे के खेप की जो बरामदगी हुई है, बाज़ार में उसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है ।