हिसार के जाट शिक्षण संस्थान का आज शताब्दी समारोह, सीएम नायब सैनी होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सूर्यनगर ROB और RUB का भी उद्घाटन करेंगे सीएम
आपको बता दें कि नायब सैनी बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री हैं जो जाट शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. सीएम मुख्य अतिथि जबकि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
हिसार: सीएम नायब सिंह सैनी आज (25
नवंबर) जाट शिक्षण संस्थान के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि
शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. हवन यज्ञ के साथ
कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. आपको बता दें कि नायब सैनी बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री
हैं जो जाट शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. सीएम मुख्य अतिथि
जबकि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
सीएम सैनी संस्थान के कार्यक्रम के बाद 79
करोड़ 40 लाख की लागत से बने सूर्य नगर RUB
और ROB का उद्घाटन भी करेंगे. सूर्य नगर
अंडरपास और ROB से रोज़ाना करीब 40 हज़ार
से भी ज्यादा वाहन गुजरने की उम्मीद जताई जा रही है.
गौरतलब है कि हिसार में जाट शिक्षण संस्थान की स्थापना को 100
वर्ष पूरे हो रहे हैं. संस्था की शुरुआत एक शताब्दी पूर्व यानी 1924
में समाज के अग्रणी 13 शख्सियतों ने की थी. 1925
में सर छोटूराम जो कि पंजाब में उस समय के गणमान्य शख्सियत हुआ करते
थे, उनकी सहायता से जाट हाई स्कूल की कक्षाएं शुरू की गई थी.
शुरुआत में कक्षाएं एक सरकारी स्कूल में ही करवाई जाती थीं. 1928 में जाट हाई स्कूल की इमारत तैयार हुई.