Rajya Sabha Election 2024: BJP की बंपर बढ़त, 56 राज्यसभा सीटों में से 30 पर जीत दर्ज
ब्यूरोः लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने बंपर बढ़त दर्ज की गई है। इस बढ़त के चलते इंडिया गठबंधन का तगड़ा राजनीतिक झटका दिया है।
अप्रैल में खाली होने वाली 56 राज्यसभा सीटों में से बीजेपी ने 30 सीटों पर जीत हासिल की है, जिसमें 20 सांसद निर्विरोध चुने गए है। वहीं, 10 सांसद वोटिंग के जरिए चुने गए हैं। राज्यसभा चुनावों में जीत के बाद भाजपा पार्टी के सांसदों की संख्या 97 हो जाएगी। इसके साथ बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए के सांसदों की संख्या 117 हो जाएगी।
आपको बता दें कि उच्च सदन की ताकत 240 सांसद की है। बहुमत के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 121 सांसदों का समर्थन चाहिए। एनडीए के पास यह संख्या 117 हो चुकी है। बहुमत से सिर्फ 4 दूर है। मौजूदा स्थिति की बात करें तो भाजपा 97 सांसदों के साथ राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है। इनमें से 5 नॉमिनेटह सदस्य शामिल है। 29 सांसदों के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर है।