हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने योग दिवस पर किए जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन, कांग्रेस पर कसा तंज
भाजपा द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिमला के राम मंदिर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिमला : भाजपा द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिमला के राम मंदिर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन और पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। भारद्वाज ने शिमला में योग दिवस पर कोई कार्यक्रम न करने पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।
पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भारत लंबे समय तक गुलामी के दौर में रहा है। जहां योग जैसी पुरानी संस्कृति को लगभग भुला दिया गया था । अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को विश्व भर में लोग अपना रहे हैं और आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब विश्व भारत से योग जैसी कई पद्धतियां अपना रहा है जिससे भारत का विश्व गुरु बनने का मार्ग और प्रशस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि योग से ना सिर्फ स्वस्थ रहा जा सकता है। बल्कि शरीर के विभिन्न रोगों के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाइयों से भी छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान योग को लोगों ने प्राथमिकता दी और इससे लाभ भी लिया आज योग लोगों की आम दिनचर्या में शामिल हो गया है ।
वहीं सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार के द्वारा राजधानी शिमला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोई कार्यक्रम आयोजित ना करने पर सरकार को योग पर राजनीति न करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस पार्टी विशेष का कार्यक्रम नहीं है इस पर राजनीति करना सही नहीं है।
सोलन में भी मनाया गया योग दिवस
जिला सोलन मुख्यालय पर नवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन मनाया गया कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनीराम शांडिल ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों ने हिस्सा लिया। योग दिवस का आयोजन आयुष विभाग सोलन द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों पुलिस वह स्कूल के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल्य ने भी योग दिवस योग करके लोगों को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर योगाचार्य द्वारा विभिन्न आसनों की जानकारी दी गई। लोगों को योगआसन भी करवाए गए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने सभी लोगों को योग करने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि योग जीवन में व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने में अहम योगदान देता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। इसलिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए।
देश भर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोलन जिला के कसौली में भी योग दिवस को मनाया गया। इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने भी योग दिवस में लोगों के साथ हिस्सा लिया और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर है । लेकिन उन्होंने वहां पर योग खुद भी किया है और लोगों को भी करवाया है। उन्होंने कहा कि जीवन को स्वस्थ रखने के लिए योग को अपनाना जरूरी है। योग का मतलब है जुड़ना । यदि योग से जुड़ेंगे तो हमारा शरीर हमारा मन भी स्वस्थ रहेगा। इसीलिए सभी युवाओं को सभी उम्र वर्ग के लोगों को योग अपने जीवन में अपनाना चाहिए। योग से शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास होता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने नहान विधानसभा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया। राज्यपाल ने योग को दैनिक जीवनचर्या में अपनाने पर बल दिया ।
राजभवन में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज राजभवन शिमला में आयुष विभाग और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि व्यक्ति के समग्र विकास में योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
हमीरपुर
9वें इंटरनेशनल योग-दिवस पर हमीरपुर में अनुराग ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी के लिए रात्रिभोज रख रहे हैं और दूसरी बार PM मोदी दोनों हाउस को संबोधित करेंगे, यह एक ऐतिहासिक पल है। इससे पहले उन्होंने हमीरपुर के अणु सिंथेटिक ग्राउंड में योगाभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने योग को लेकर योग को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।