गुरुग्राम में बाइकसवार बदमाशों ने फैलाई दहशत, मकान पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, पर्ची फेंक हुए फ़रार !
बदमाशों ने घर पर लगभग 24 राउंड गोलियां दागी है, जिसके चलते घर के शीशे टूट गए। वही बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद एक पर्ची भी डाली थी, जिस पर गैंगेस्टर कौशल चौधरी, देवेंद्र बंबईया गैंग ,सौरभ गाडोली गैंग एवं कौशल चोधरी गैंग के सिंडिकेट से जुड़े दो अन्य गैंगस्टरो के नाम का जिक्र किया गया है
Baishali
January 15th 2025 12:30 PM
गुरुग्राम: अशोक विहार फेज तीन में उस समय दहशत फैल गई जब बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने एक मकान पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी और एक पर्ची फेंक कर फरार हो गए। घटना अल सुबह लगभग साढ़े पांच बजे की है। अशोक विहार फेज तीन में एक नव निर्मित मकान पर गोलिया दागे जाने से वहां के निवासियों की नींद टूट गई।
लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए। दरअसल अशोक विहार फेज तीन में एक व्यक्ति ने तीन मंजिला मकान बनाया है। मकर सक्रांति के दिन इस मकान का महूर्त होना था। वारदात के समय इस मकान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नही था। वरना बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता।
बदमाशों के भागने के बाद पड़ोसियों ने मकान मालिक को जानकारी दी। खाली मकान पर गोलियां चलने की सूचना मिलते ही मकान मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी। खाली मकान में गोलियां दागे जाने की जानकारी मिलते ही थाना पालम विहार पुलिस घटना स्थल पर पहुची और जांच में जुट गई।
बदमाशों ने इस घर पर लगभग 24 राउंड गोलियां दागी है, जिसके चलते घर के शीशे टूट गए। वही बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद एक पर्ची भी डाली थी, जिस पर गैंगेस्टर कौशल चौधरी, देवेंद्र बंबईया गैंग ,सौरभ गाडोली गैंग एवं कौशल चोधरी गैंग के सिंडिकेट से जुड़े दो अन्य गैंगस्टरो के नाम का जिक्र किया गया है। इसके अलावा 5 से 6 अन्यों के नाम भी लिखे हुए है।
बहरहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई है जिससे बदमाशों का कोई सुराग मिल सके। आखिर कौशल गैंग के गुर्गों ने इस मकान पर गोलियां क्यो दागी, क्या इसके पीछे रंगदारी मांगे जाने की मंशा थी या कुछ और पुलिस हर पहलू पर गौर करते हुए जांच में जुट गई है.