12 लाख 50 हज़ार की घूस लेते गिरफ्तार हुआ SI, ACB ने रंगे हाथों किया काबू !

टीम ने आरोपी सब इंस्पेक्टर की गाड़ी से 7 लाख 47 हज़ार रुपए भी बरामद कर लिए हैं. मामले में दूसरा आरोपी सब इंस्पेक्टर राम मौके से फरार है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम उसकी तलाश में जुट गई है

By  Baishali November 22nd 2024 05:59 PM

फरीदाबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने NIT थाने में तैनात SI अर्जुन सिंह को 12 लाख 50 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी सब इंस्पेक्टर की गाड़ी से 7 लाख 47 हज़ार रुपए भी बरामद कर लिए हैं. मामले में दूसरा आरोपी सब इंस्पेक्टर राम मौके से फरार है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम उसकी तलाश में जुट गई है. 

 

गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत मिली थी कि फरीदाबाद ज़िले के साइबर NIT पुलिस थाने में उसके और उसके एक दोस्त के खिलाफ केस दर्ज है. हालांकि दोनों आरोपी इस वक्त ज़मानत पर बाहर हैं. शिकायतकर्ता ने बताया था कि दोनों आरोपी सब इंस्पेक्टर ने मदद के एवज़ में साढ़े 12 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. गुरुवार रात को शिकायतकर्ता को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पाउडर लगे नोट देकर आरोपी दोनों सब इंस्पेक्टरों के पास भेजा. 

 

इसके बाद योजना के अनुसार शिकायतकर्ता ने सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को पाउडर लगे नोट दे दिया. तभी मौके पर ACB की टीम पहुंच गई, और सब इंस्पेक्टर अर्जुन को रंगे हाथों 12 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह की गाड़ी को चेक किया तो आरोपी की गाड़ी से 7 लाख 47 हजार रुपये भी बरामद कर लिए. हालांकि इस दौरान दूसरा आरोपी सब इंस्पेक्टर राम मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए टीम ने दबिश दी. फिलहाल ACB की टीम सबूत जुटाते हुए मामले में जांच कर रही है  

Related Post