नाहन हरिपुरधार मार्ग पर बड़ा हादसा टला, दिल्ली की कार पर गिरा बड़ा पत्थर, बाल-बाल बची जान !

गनीमत यह रही कि तीनों यात्री (DL9CAC6326) स्विफ्ट कार के आगे बैठे हुए थे, जिससे उनकी जान बच गई

By  Baishali December 29th 2024 11:06 PM

सिरमौर: नाहन-हरिपुरधार मार्ग पर दनोई के समीप एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दिल्ली से आए पर्यटक अनिर्बान बनर्जी, उनकी पत्नी और डेढ़ साल का बच्चा जिस स्विफ्ट कार में यात्रा कर रहे थे, उस पर पहाड़ी से बड़े पत्थर गिर गए।


 गनीमत यह रही कि तीनों यात्री (DL9CAC6326) स्विफ्ट कार के आगे बैठे हुए थे, जिससे उनकी जान बच गई। पत्थर कार के पिछले हिस्से पर गिरे जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, यात्रियों को केवल हल्की चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।


मामले की पुष्टि संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार डडवाल ने की है। उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। प्रशासन ने लोगों से इस मार्ग पर यात्रा करते समय सतर्कता बरतने की अपील की है।

Related Post