4 साल के लिए नाडा द्वारा निलंबित बजरंग पुनिया का दावा- बीजेपी में शामिल हो जाऊं तो हट जाएगा प्रतिबंध !

बजरंग पुनिया ने इस मुद्दे पर प्रदेश और देश की बीजेपी सरकार पर षडयंत्र करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किसानों और पहलवानों का साथ देने की वजह से उन पर नाडा की ओर से दबाव बनाया जा रहा है

By  Baishali November 27th 2024 03:23 PM

सोनीपत: ओलंपियन व रेसलर बजरंग पुनिया को नाडा द्वारा 4 साल के लिए प्रतिबंधित किए जाने पर अब उनकी ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. बुधवार को बजरंग मीडिया के सामने आए और कहा कि निलंबन के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा चुका है. बजरंग पुनिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट की तरफ से उन्हें इंसाफ मिलेगा. 

 

बजरंग पुनिया ने इस मुद्दे पर प्रदेश और देश की बीजेपी सरकार पर षडयंत्र करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किसानों और पहलवानों का साथ देने की वजह से उन पर नाडा की ओर से दबाव बनाया जा रहा है. बजरंग ने कहा कि सरकार कितना भी प्रतिबंध लगा दे वो किसी के दबाव में नहीं आएंगे. 

 

बजरंग पुनिया ने दावा किया कि भाजपा सरकार उन्हें पार्टी में शामिल करने के लिए दबाव बना रही है लेकिन वो किसी भी सूरत में भाजपा में शामिल नहीं होंगे. बजरंग पुनिया ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर वो भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो उन पर लगे प्रतिबंध भी हटा दिए जाएंगे. 

 

दरअसल एक साल पहले बजरंग पुनिया ने प्रेसवार्ता कर बताया था कि नाडा के अधिकारी एक्सपायर्ड किट लेकर पहुंचे थे जिसपर उन्होंने कहा था कि इसकी जांच करके जवाब दिया जाए. बजरंग पुनिया ने कहा कि वो सही तरीके से सैंपल देने के लिए तैयार है लेकिन किसी दबाव में आकर ऐसे टेस्ट नहीं देंगे. 

Related Post