Fishing Boat Fire: विशाखापत्तनम बंदरगाह पर लगी भीषण आग, मछली पकड़ने वाली 40 नावें जलकर राख

आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के मछली पकड़ने वाले बंदरगाह में रविवार रात भीषण आग लग गई। इस आग में 40 नौकाएं जलकर खाक हो गईं।

By  Deepak Kumar November 20th 2023 11:29 AM

ब्यूरोः आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के मछली पकड़ने वाले बंदरगाह में रविवार रात भीषण आग लग गई। इस आग में  मछली पकड़ने वाली 40 नौकाएं जलकर खाक हो गईं। 


कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस आगजनी में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। हादसे के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

हादसे की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। हादसे को लेकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 


हादसे की जांच में जुटी पुलिसः पुलिस उपायुक्त

 हादसे को लेकर पुलिस उपायुक्त आनंद रेड्डी ने बताया कि एक नाव में आग लगी थी। उसी आग की चपेट में कई फाइबर-मशीनीकृत नावें आ गई और जलकर राख हो गई। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है और हादसे की जांच की जा रही है।  

Related Post