कष्ट निवारण समिति की बैठक में 'गब्बर' का दिखा रौद्र रूप, बिल्डिंग इंस्पेक्टर सस्पेंड, डीएसपी पर बरसे, किसान को तुरंत मुआवज़ा देने के दिए आदेश !
बैठक के दौरान अनिल विज ऐलनाबाद के डीएसपी पर भी भड़क उठे. विज केस नंबर 11 की सुनवाई कर रहे थे. विज ने डीएसपी से कहा कि घर में घुसकर एक महिला से मारपीट करने का मामला है. इसलिए जो लोग शिकायतकर्ता को धमकाते हैं उनका शुद्धिकरण होना भी ज़रूरी है
सिरसा: परिवहन मंत्री अनिल विज आज सिरसा दौरे पर थे जहां
उन्होंने कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की और शिकायतों पर तुरंत संज्ञान
लिया. बैठक के दौरान अनिल विज ने वर्ष 2011 में नगर पालिका में तैनात रहे बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार को सस्पेंड
करने के आदेश दिए. ये इंस्पेक्टर फिलहाल अम्बाला में तैनात है.
हालांकि नगर पालिका ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार से
जुड़ी शिकायत को रफा दफा करने की कोशिश की लेकिन मंत्री ने कहा कि अधिकारी से गलती
हुई है ऐसे में उसे सस्पेंड ही किया जाना चाहिए. दरअसल विज को पता चला कि वर्ष 2011
में दुकान वाली जगह अप्रूव्ड नहीं थी और रानियां नगर पालिका में
तत्कालीन डीआई रमेश कुमार ने इसका नक्शा जारी किया था.
जानकारी मिलने पर अनिल विज भड़क उठे और पूछा कि जो जगह अप्रूव्ड ही नहीं है उसका
नक्शा कैसे पास हो गया. जिस पर नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता संतुष्ट
हैं. लेकिन अनिल विज इस तर्क से संतुष्ट नहीं हुए और बिल्डिंग इंस्पेक्टर के
निलंबन के आदेश जारी कर दिए.
इसी तरह एक और शिकायत में गांव बुढ़ाभाणा के किसान अनूप सिंह ने बताया कि जुलाई 2023 में
घग्गर नदी में बाढ़ के दौरान गांव को बचाने के लिए ग्राम पंचायत ने उसके खेत
अस्थाई बांध बनाने के प्रयोग किया था जिससे उसके खेत की खड़ी फसल बर्बाद हो गई और
खेत में गहरे गड्ढे पड़ गए. लेकिन गांव पंचायत ने न तो गड्ढे भरे और न ही उसे कोई
मुआवज़ा ही दिया. जिसपर अनिल विज ने आदेश दिए कि अगली
बैठक से पहले किसान को मुआवज़ा मिले और उसके खेत को सही
सलामत कर दिया जाए.
बैठक के दौरान अनिल विज ऐलनाबाद के डीएसपी पर भी भड़क उठे. विज
केस नंबर 11 की सुनवाई कर रहे थे. विज ने डीएसपी से कहा
कि घर में घुसकर एक महिला से मारपीट करने का मामला है. इसलिए जो लोग शिकायतकर्ता
को धमकाते हैं उनका शुद्धिकरण होना भी ज़रूरी है.