हरियाणा में कक्षा-5 तक के सभी स्कूल फिलहाल किए गए बंद, बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने लिया बड़ा फैसला
प्रदेश में खास तौर पर NCR रीजन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. ग्रेप-4 लागू होने के बावजूद हालात सुधर नहीं रहे हैं
Baishali
November 16th 2024 04:33 PM --
Updated:
November 16th 2024 04:50 PM
ब्यूरो: बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से कक्षा-5 तक के सभी स्कूलों को फिलहाल बंद करने का फैसला किया है. इस मामले में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी ज़िलों के डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
देखें सरकार द्वारा जारी किया गया आदेश:
आपको बता दें कि प्रदेश में खास तौर पर NCR रीजन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. ग्रेप-4 लागू होने के बावजूद हालात सुधर नहीं रहे हैं. ऐसे में लोगों खासतौर पर बच्चों के लिए आबोहवा बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. जिसे देखते हुए सरकार ने फिलहाल के लिए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है.