जनवरी में हो सकते हैं निकाय चुनाव, विस चुनाव में जीत के बाद अब निकाय चुनाव में परचम लहराने की बीजेपी की तैयारी !

सीएम के निर्देश हैं कि दिसंबर से लेकर जनवरी तक सभी अपने अपने इलाकों में खासतौर पर शहरी क्षेत्रों में सक्रिय हो जाएं और काम करें. सीएम ने शहरों में जल निकासी और साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर खास तौर पर फोकस करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं

By  Baishali November 20th 2024 12:09 PM

पंचकूला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की जीत के साथ ही अब बीजेपी निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी निकाय चुनावों को लेकर मेगा प्लान तैयार कर रही है. यहां तक कि सीएम सैनी ने खुद शहरी सरकार के लिए कमर कस ली है और जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी विधायकों के साथ-साथ मंत्रियों को टास्क बांटे गए हैं. 

 

सीएम के निर्देश हैं कि दिसंबर से लेकर जनवरी तक सभी अपने अपने इलाकों में खासतौर पर शहरी क्षेत्रों में सक्रिय हो जाएं और काम करें. सीएम ने शहरों में जल निकासी और साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर खास तौर पर फोकस करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं. 

 

पंचकूला में बीजेपी कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक चल रही है. बैठक के पहले दिन निकाय चुनाव को लेकर गंभीर चर्चा हुई. सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के ग्राउंड वर्क पर काम में तेज़ी लाने को कहा गया है. ऐसे में ये चर्चा लाजमी है कि नए साल की शुरुआत में ही संभवत: निकाय चुनाव हो जाएं. 

 

हालांकि आपको बता दें कि SEC की ओर से मई 2024 में ही हरियाणा सरकार को इस बाबत पत्र लिखा गया था जिसपर सरकार की तरफ से अभी तक कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन ये संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए जल्द से जल्द निकाय चुनाव भी संपन्न् करवा लिया जाए. ऐसे में सूत्र बताते हैं कि अगर जनवरी में निकाय चुनाव होंगे तो दिसंबर आखिर तक इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. 

 

सीएम ने इसके लिए विधायकों से संभावित प्रत्याशियों का फीडबैक भी मांगा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये कहा गया है कि अगर कोई कार्यकर्ता अच्छा काम कर रहा है तो वो अपने स्तर पर भी नाम प्रस्तावित कर सकता है. 

 

सबसे अहम बात ये है कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की मदद करने वालों पर पार्टी की तीखी नज़र है और ऐसे पार्षदों की सूची तैयार की जा रही है जिन्होंने भीतरघात का काम किया है क्योंकि पहले दिन की मीटिंग के दौरान कई हारे हुए उम्मीदवारों ने भितरघात की शिकायत की है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि चुनाव में इन पार्षदों का टिकट भी कट सकता है. 

Related Post