फसल खरीद को लेकर अभय चौटाला का हरियाणा सरकार पर बड़ा हमला, बोले- सरकार के दलाल किसानों को करते हैं परेशान !

अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदने के झूठे दावे करती है। लेकिन हकीकत बीजेपी के दावों से बिलकुल उलट है और सरसों की खरीद-फरोख्त में जमकर धांधली की जा रही है

By  Baishali March 31st 2025 04:59 PM

चंडीगढ़: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने अनाज मंडियों में किसानों की फसल को एमएसपी पर न खरीदने के आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की सरसों 500 से 600 रूपए कम पर खरीद कर सरेआम लूटा जा रहा है। बीजेपी सरकार किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदने के झूठे दावे करती है। लेकिन हकीकत बीजेपी के दावों से बिलकुल उलट है और सरसों की खरीद-फरोख्त में जमकर धांधली की जा रही है।


अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से किसान विरोधी है जिसके कारण आज प्रदेश का किसान हर साल डेढ़ लाख रूपए नुकसान में जा रहा है इसकी एक अधिकारिक रिपोर्ट एचएयू के प्रोफेसर द्वारा जारी की गई थी। बीजेपी सरकार का संरक्षण प्राप्त दलाल मंडियों में किसानों की सरसों की फसल में अलग अलग कमियां बताकर परेशान करते हैं। कभी सरसों के दानों को छोटा बताकर और कभी उनमें नमी बताकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। किसान दलालों के बहकावे में आकर अपनी फसल को सस्ते में बेच रहे हैं और दलाल उसी सरसों को एमएसपी पर बेच कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं।


अभय चौटाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि भोले भाले किसानों के साथ मंडियों में सरेआम धोखाधड़ी की जा रही है, उन्हें लूटा जा रहा है यह सब बिना सरकार के संरक्षण के संभव नहीं है। किसानों को शोषण से बचाने के लिए ही एमएसपी कानून की गारंटी बहुत जरूरी है। सरकार किसानों को परेशान करना बंद करे और झूठे दावे करने की बजाय उनकी फसलों को एमएसपी पर खरीदे।

Related Post