रोहतक चिड़ियाघर में सेल्फी ले रहा था युवक, तभी पिंजरे से निकल आई शेरनी

रोहतक चिड़ियाघर में सेल्फी ले रहा था युवक, तभी पिंजरे से निकल आई शेरनी

By  Baishali November 12th 2024 07:30 PM -- Updated: November 13th 2024 11:37 AM

रोहतक के तिलयार झील पर स्थित चिड़ियाघर में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां शेरनी के पिंजरे के बाहर सेल्फी देते वक्त शेरनी पिंजरे से बाहर आ गई, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और युवक ने भागकर अपनी जान बचाई है।

घटना उस समय हुई जब चिड़िया घर देखने गया कुछ युवक शेरनी के पिंजरे के बाहर सेल्फी और वीडियो बना रहा थे। एक दीपक नाम का युवक बिल्कुल शेरनी के पिंजरे के दरवाजे के बाहर बैठा हुआ था और शेरनी उसके पीछे वीडियो में दिखाई भी दे रही है। इस दौरान शेरनी दरवाजे पर पंजा और टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है, इसके बाद अचानक युवक तेज गति से बाहर की तरफ भागता हुआ जा रहा है और युवक ने बताया कि दरवाजा इतना कमजोर था की शेरनी के धक्के से वह खुल गया और शेरनी पिंजरे से बाहर आ गई।

इस दौरान युवक ने बताया कि जैसे-तैसे उसकी जान बच पाई है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में सभी लोगों को चिड़ियाघर से बाहर निकाला और शेरनी को वापिस पिंजरे में पहुंचाया। इधर, युवक ने बताया कि पिंजरे का दरवाजा इतना कमजोर था कि कोई छोटा बच्चा भी उसे तोड़ सकता है। युवक ने चिड़ियाघर की प्रबंधन टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया हैऔर पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और कहा कि चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारी ही इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार है। 

वहीं, युवक ने चिड़ियाघर में आने वाले लोगों को खुद अपनी सुरक्षा का ध्यान देने की बात कही है। इधर, इस घटना को लेकर चिड़ियाघर में कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

Related Post