छठ पूजा के दिन नहर में डूबा युवक, बार-बार रोकने के बावजूद बीच-नहर में जा रहा था युवक !

मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों के साथ दीपक नहर पर छठ पूजा का पर्व मनाने आया हुआ था. हादसे के वक्त दीपक नहर में नहाने गया था. हालांकि मौके पर SDRF की टीम भी मौजूद थी ताकि किसी तरह से हादसे को रोका जा सके, बावजूद इसके युवक की डूबकर जान चली गई

By  Baishali November 8th 2024 03:00 PM

करनाल:  पश्चिमी यमुना नहर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक का नाम दीपक है, जिसकी उम्र 18 साल है. युवक अपने परिवार के साथ ही रहता था और कोठियों में काम किया करता था. मृतक युवक अपने परिवार में इकलौता लड़का था. 



मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों के साथ दीपक नहर पर छठ पूजा का पर्व मनाने आया हुआ था. हादसे के वक्त दीपक नहर में नहाने गया था. हालांकि मौके पर SDRF की टीम भी मौजूद थी ताकि किसी तरह से हादसे को रोका जा सके, बावजूद इसके युवक की डूबकर जान चली गई. 


ये भी जानकारी सामने आ रही है कि मृतक युवक को इससे पहले दो बार गहराई से बाहर निकाला गया था, लेकिन वो बार बार नहर के बीच में जा रहा था. आखिरी बार उसे बचाया न जा सका. हादसे के तुरंत बाद दीपक को ढूंढने की भी काफी कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली जिसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया और दीपक का शव बरामद किया गया. हादसे के बाद परिजनों में शोक की लहर है. 

Related Post