दादरी में गारमेंट शोरूम में लगी भयानक आग, फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू !

गारमेंटस की दुकान से धूंआ उठता देख दुकान के उपर स्थित लाइब्रेरी स्टाफ ने इसकी सूचना शोरूम मालिक को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया

By  Baishali March 27th 2025 01:03 PM
दादरी में गारमेंट शोरूम में लगी भयानक आग, फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू !

चरखी दादरी: शहर के लोहारू रोड स्थित गारमेंट शोरुम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण जहां लाखों रुपए का नुकसान हुआ है वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।




जानकारी के अनुसार लोहारू रोड स्थित श्री श्याम गारमेंट में अज्ञात कारणों के कारण आग लग गई। गारमेंटस की दुकान से धूंआ उठता देख दुकान के उपर स्थित लाइब्रेरी स्टाफ ने इसकी सूचना शोरूम मालिक को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।




आग की इस घटना से लाखों रुपए के कपड़े व अन्य सामान जलकर राख हो गा है। दादरी शहर निवासी राकेश ने बताया कि उसने जसबीर के साथ पार्टनरशीप में शोरूम कर रखा था। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लगी है। उसने बताया कि शोरूम में करीब 90 लाख रुपए का सामान भरा हुआ था। फायर मैन ईश्वर सिंह ने बताया कि आग की सूचना पर तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Related Post