नशेड़ी टेम्पो ट्रैवेलर ने ट्रांसफॉर्मर में घुसा दी गाड़ी, नीचे गिरा ट्रांसफॉर्मर, बिजली गुल !

डॉक्टरों के मुताबिक टेम्पो चालक हादसे के वक्त नशे में था. हादसे में चालक को भी चोट आई है. दूसरी ओर बिजली गुल होने से इलाका वासी भी घंटों बिना बिजली के परेशान रहे

By  Baishali January 8th 2025 11:41 AM

अंबाला:  देर रात मानव चोंक पर नशे में धुत्त टेम्पो ट्रैवेलर चालक ने गाड़ी बिजली के ट्रांसफार्मर में घुसा दी। हादसे की वजह से ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया और पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई लेकिन बड़ा हादसा जरूर टल गया। हादसे में टेम्पो ट्रैवल चालक को मामूली चोटें आई है। जिसे हादसे के तुरंत बाद लोगों ने मदद कर सिविल हस्पताल पहुंचाया।

 

जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि चालक नशे में है और उसके मुंह पर चोट आई हैं। वहीं बिजली विभाग के लिए भी बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई जिन्हें कई घण्टे इलाके की बिजली दुरुस्त करने में लगे।

 

दरअसल शम्भू बार्डर का रास्ता 11 महीनों से बंद है जिससे ट्रैफिक शहर के बीच से होकर गुजर रही है और अंबाला हिसार हाईवे व पंजाब जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल हो रहा है। जिसकी वजह से इलाके में जाम की समस्या तो रहती है वहीं हादसे भी आए दिनों हो रहे हैं, जिससे अंबाला वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है 

Related Post