नायब के 11 नायाबों ( मंत्रियों) को मिल गए बंगले, अनिल विज और कृष्ण बेदी को करना पड़ेगा अभी और इंतज़ार !
विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण और कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा भी पड़ोस में रहेंगे। इन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में 48 और 49 नंबर की कोठियां आवंटित की गई हैं
चंडीगढ़: हरियाणा की नायब सैनी सरकार के 11 मंत्रियों को बंगले आवंटित कर दिए गए हैं। हालांकि अनिल विज और कृष्ण बेदी को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है.
विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण और कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा भी पड़ोस में रहेंगे। इन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में 48 और 49 नंबर की कोठियां आवंटित की गई हैं। गौरतलब है कि स्पीकर हरविंदर कल्याण को वही कोठी मिली है जो इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को मिली थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी इस बार सरकारी आवास की इच्छा जता रहे थे। विज चाहते थे कि उन्हें 32 नंबर की कोठी मिले लेकिन सेक्टर 3 में स्थित ये कोठी मंत्री कृष्ण लाल पंवार को आवंटित की गई है। आपको बता दें कि अनिल विज इससे पहले तक अम्बाला से ही रोज़ाना आवागनमन किया करते थे और उन्होंने अपने लिए बंगले की मांग नहीं की थी.