गगल एयरपोर्ट विस्तार के लिए इन गांवों का होगा अधिग्रहण, सर्वे रिपोर्ट तैयार

हिमाचल में गगल एयरपोर्ट का विस्तार किया जाना है। एयरपोर्ट के विस्तार को लिए सामजिक प्रभाव आकलन के तहत सर्वे रिपोर्ट तैयार किया गया है।

By  Jainendra Jigyasu March 21st 2023 03:12 PM
गगल एयरपोर्ट विस्तार के लिए इन गांवों का होगा अधिग्रहण, सर्वे रिपोर्ट तैयार

हिमाचल में गगल एयरपोर्ट का विस्तार किया जाना है। एयरपोर्ट के विस्तार को लिए सामजिक प्रभाव आकलन के तहत सर्वे रिपोर्ट तैयार किया गया है।  सर्वे रिपोर्ट प्रदेश सरकार के पास पहुँच गई है। रिपोर्ट में एयर पोर्ट के विस्तारीकरण के जद में आने वाले 14 गाँवों का जिक्र किया गया है। इन 14 गाँवों के सर्वे के दौरान दो गाँवों के लोगों ने इस सर्वे का बहिस्कार किया है, इसलिए केवल 12 गावों का सर्वे रिपोर्ट ही तैयार किया गया है। 

सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआईए) ने 12 गांवों में किए गए आकलन की 230 पेज की रिपोर्ट  प्रदेश सरकार सौंपा है। इस सर्वे रिपोर्ट को तैयार करने के लिए  एसआईए ने 14 गांवों में इससे प्रभावित होने वाले 1,446 परिवारों में से 399 इंटरव्यू लिए हैं।  दो गाँव के लोगों ने इस सर्वे में भाग नहीं लिया है। इस रिपोर्ट में इंटरव्यू देने वाले 399 लोगों से  107 लोगों ने एयरपोर्ट के विस्तार को सही ठहराया है, जबकि 157 लोगों ने इस एयरपोर्ट  विस्तार बेकार बताया है। वहीं 135 लोगों ने इस विषय पर अपना कोइ मत नहीं दिया है।

एयर पोर्ट विसार के जद में आने वाले गाँव रछियालू  , भड़ोत, क्योडी, जुगेहड़, भेड़ी, ढूगियार, सनौरा, झिकली, गगल ख़ास, मुनग्रेहाड, सहौडा, बाग़, बरस्वालकड़, कुल, बल्ला, गाँव हैं। कांगड़ा जिला के पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि सामाजिक प्रभाव आकालन टीम में सर्वे रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दिया है। 


Related Post