पिछले सालों के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक कीमत में नीलाम हुए शराब के ठेके

हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1815.35 करोड़ रुपये में शराब से ठेकों की नीलामी हुई है, जो अब तक शराब के ठेकों की नीलामी से 40 प्रतिशत अधिक है। राज्य में पहली बार 2000 से अधिक ठेके नीलाम किये गए हैं।

By  Jainendra Jigyasu March 19th 2023 03:19 PM -- Updated: March 19th 2023 03:29 PM

हिमाचल प्रदेश में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1815.35 करोड़ रुपये में शराब से ठेकों की नीलामी हुई है, जो अब तक शराब के ठेकों की नीलामी से 40 प्रतिशत अधिक है। राज्य में पहली बार 2000 से अधिक ठेके नीलाम किये गए हैं। पूरे राज्य में 16 से 18 मार्च तक शराब के ठेकों की नीलामी चली है।  

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में पहली बार 40 फीसदी अधिक दाम पर शराब के ठेके नीलाम हुए हैं। पहली बार हिमाचल में बिना किसी लिटिगेशन के ठेकों की नीलामी की गई है। इससे पहले हर बार सभी ठेके एक साथ नीलाम नहीं होते थे। ठेकों के लिए विभाग को बीडर नहीं मिलते थे तो कई ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया लिटिगेशन में फंस जाती थ, लेकिन इस बार शराब के ठेके एक बार की नीलामी की प्रक्रिया में 40% की बढ़ोतरी के साथ नीलाम हुए हैं।

ठेकों की नीलामी में किन्नौर के ठेके की सबसे अधिक बोली लगी। किन्नौर 66 प्रतिशत अधिक दाम पर ठेके नीलाम हुए, और हमीर पुर में सबसे कम कीमत लगी।  सोलन में 31 फीसदी, कुल्लू में 46, लाहौल-स्पीति-पांगी में 24, कांगड़ा में 35, शिमला में 44, बीबीएन में 59, बिलासपुर में 25, नूरपुर में 36, सिरमौर में 47, मंडी में 38, ऊना में 52 और चंबा में 37 फीसदी की बढ़त के साथ शराब ठेकों की नीलामी हुई। शराब के ठेकों से हुई नीलामी के बाद सरकार को शराब की प्रति बोतल की बिक्री पर 10 रुपए सेस वसूलने से विभाग को सालाना 101 करोड़ रुपए आय मिलने का अनुमान है।


Related Post