हरियाणा में पंचायत इलेक्शन को लेकर सरगर्मियां तेज, दो या तीन चरणों में हो सकते हैं चुनाव
चंडीगढ़। हरियाणा के पंचायत चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अक्तूबर माह के अंत या फिर नवंबर में पंचायत चुनाव हो सकते हैं। सरकार चुनाव करवाने के लिए तैयार है, इसके लिए सरकार की ओर से हाईकोर्ट से इजाजत मांगी गई है। हाई कोर्ट ने सरकार की इस अर्जी पर याचिकाकर्ताओं को अपना पक्ष रखने के लिए 11 अक्टूबर तक का समय दिया है। ऐसे में 11 अक्तूबर तक प्रदेश में पंचायत चुनाव नहीं हो पाएंगे। याचिकाकर्ताओं का पक्ष जानने के बाद हाईकोर्ट चुनाव करवाने या ना करवाने के लेकर अपना फैसला सुनाएगा। यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार हरियाणा की आर्थिक स्थिति करवाना चाहती है खराब: धनखड़ यह भी पढ़ें- डिपो होल्डर को रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने सुनाई सजा, लगाया जुर्माना बता दें कि 23 फरवरी को ही पंचायतों का कार्यकाल ख़त्म हो चुका है। अभी तक कोरोना के कहर के चलते चुनाव नहीं करवाए जा सके थे। ऐसे में अब जब कोरोना कंट्रोल में आ चुका है तो सरकार चुनाव करवाने के लिए तैयार दिख रही है। माना जा रहा है कि सरकार दो या तीन फेस में यह चुनाव करवा सकती है।