फ्री सुविधाएं देना छुआछूत की बीमारी, केजरीवाल इसके 'जन्मदाता': विज

By  Vinod Kumar April 16th 2022 02:37 PM -- Updated: April 16th 2022 02:38 PM

पंजाब में मिली जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी हरियाणा, हिमाचल और गुजरात में राजनीतिक जमीन तलाश रही है। ऐसे में लगातार आप बीजेपी पर जुबानी हमले भी बोल रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने अब भाजपा को उनकी नकल करने वाली पार्टी करार दे दिया है। फिर बात चाहे हरियाणा की हो या हिमाचल। हाल ही में आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर नकल करने की बात कहते हुए कहा है कि अगर भाजपा को उनकी नकल करनी है तो बीजेपी शासित राज्यों में बिजली फ्री करे। जिसे लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा ब्यान दे डाला है। अनिल विज ने फ्री सुविधा देने को छुआछूत की बीमारी बताया है। विज ने कहा कि इस बीमारी की शुरुआत केजरीवाल ने की है और यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक है। विज ने कहा कि हमारे सामने श्रीलंका इसका बड़ा उदाहरण है। भगवान राम को भगवान न कहकर महज एक पात्र करार देने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी अब अपने बयान को लेकर घिरते हुए नजर आ रहे हैं। मांझी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने मांझी जैसे लोगों को धरती का बोझ बताया। विज ने कहा मांझी जैसों को हिंदुस्तान की संस्कृति और इतिहास का कुछ नहीं पता। दिल्ली एनसीआर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही हरियाणा की सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को गुरुग्राम भेजा है। जानकारी देते हुए विज ने बताया कि एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गुरुग्राम में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे उसके बाद रिपोर्ट ली जाएगी और फिर कोई कदम उठाए जाएंगे। विज ने कहा कि आज मामले सिर्फ गुरुग्राम में ही ज्यादा बढ़ रहे हैं। Anil Vij responds to Punjab's take on Chandigarh issue वहीं, देश के कई हिस्सों में अज़ान और लाउडस्पीकर को लेकर भी सियासत गर्म है। इस मुद्दे पर भी अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है। अनिल विज ने कहा कि सरकार धरनिरपेक्ष होती है और सरकारों को सभी के लिए एक नियम बनाना चाहिए। विज ने कहा कि इसके लिए भी बकायदा नियम है कि कितने बजे के बाद कितनी फ्रीक्वेंसी पर इसे बजाया जा सकता है।

Related Post