कोविड-19 वैक्सीन ट्रायल में शामिल होने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना

By  Arvind Kumar December 5th 2020 11:16 AM -- Updated: December 5th 2020 11:24 AM

चंडीगढ़। कोविड-19 की वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि वे अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। साथ ही अनिल विज ने पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह किया है। बता दें कि बीते दिनों बाबा रामदेव भी अनिल विज से मिल चुके हैं। इसके साथ ही कई अन्य नेताओं ने भी अनिल विज से मुलाकात की है। यह भी पढ़ें- आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत यह भी पढ़ें- कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर छिड़ी तीखी ‘जंग’ [caption id="attachment_455107" align="aligncenter"]Coronavirus कोविड-19 वैक्सीन ट्रायल में शामिल होने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना[/caption] बता दें भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 36,652 नए मामले सामने आए हैं, देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 96,08,211 है। 512 नई मौतों के बाद मौतों की संख्या 1,39,700 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 4,09,689 है। [caption id="attachment_455108" align="aligncenter"]Coronavirus Haryana कोविड-19 वैक्सीन ट्रायल में शामिल होने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना[/caption] वहीं कल (4 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 14,58,85,512 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,57,763 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

Related Post