हरियाणा में 2000 पदों पर जल्द होगी भर्ती

By  Arvind Kumar February 6th 2020 01:01 PM

चंडीगढ़। हरियाणा में 860 आंगनवाड़ी वर्कर्स और 1047 आंगनवाड़ी हैल्पर्स के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी। यह जानकारी हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विशेषरूप से महिलाओं व बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जमीनी स्तर पर आंगनवाड़ी वर्कर्स और आंगनवाड़ी हैल्पर्स के माध्यम से ही क्रियान्वित किया जाता है, इसलिए इन पदों को शीघ्र भरने का निर्णय लिया गया है। राज्य के सभी जिला उपायुक्तों व अतिरिक्त जिला उपायुक्तों को आंगनवाड़ी वर्कर्स और आंगनवाड़ी हैल्पर्स के रिक्त पदों को भरने के किए शीघ्र ही लिखा जाएगा। [caption id="attachment_387112" align="aligncenter"]Haryana govt will soon recruit on 2000 posts हरियाणा में 2000 पदों पर जल्द होगी भर्ती[/caption] कमलेश ढांडा ने कहा कि समेकित बाल विकास योजना केन्द्र सरकार की एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत शिशुओं स्तनपान कराने वाली माताओं व गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पूरक पोषाहार दिया जाता है ताकि बच्चों व महिलाओं में प्रोटीन व कैलारी की प्रतिपूर्ति की जाती है। मंत्री ने कहा कि महिलाएं परिवार की धुरी होती है जिसका स्वस्थ होना अति आवश्यक है। राज्य मंत्री ने महिलाओं का आह्वान किया कि वे आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से मिलने वाला पौष्टिक आहार जरूर खाएं जिससे बच्चों व माताओं में प्रोटीन व कैलोरी की प्रतिपूर्ति होती है। यह भी पढ़ें: बिल्डर की मनमानी का समय गया, बोले- हरेरा गुरुग्राम के चेयरमैन डॉ. केके खंडेलवाल

---PTC NEWS---

Related Post