कांग्रेस के विरोध हावी रही गुटबाजी, 32 में से सिर्फ 7 ने भरी हाजिरी...हुड्डा गुट ने बनाई दूरी

By  Vinod Kumar April 7th 2022 04:08 PM

हरियाणा कांग्रेस कमेटी की ओर से आज बढ़ती हुई महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन सेक्टर 9 चंडीगढ़ स्थित कार्यालय से शुरू होकर गवर्नर हाउस तक किया जाना तय हुआ था, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने 500 मीटर दूर ही बैरिकेडिंग लगाकर तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं को रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा व हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल सहित कई विधायक बैरिकेडिंग के पास ही धरना देते हुए बैठ गए व केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद राज्यपाल भवन से एक प्रतिनिधिमंडल आया और उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। haryana congress, haryana raj bhavan, chandigarh, inflation फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि भाजपा ने राम राज्य के नाम पर राज तो ले लिया, परंतु एक बार भी भगवान राम के आदर्श लेकर नहीं चल रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा व प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि देश में बीजेपी मोदी सरकार लगातार पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है, जिससे पूरे देश में लगातार महंगाई दर बढ़ती जा रही है इसलिए यह विरोध प्रदर्शन मोदी सरकार को जगाने के लिए किया जा रहा है। haryana congress, haryana raj bhavan, chandigarh, inflation कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार के खिलाफ हमें जनता की आवाज बनना है। महंगाई के मुद्दे पर हम जनता के साथ खड़े हैं और हर मुद्दे पर खड़े रहेंगे। भाजपा सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे। दूसरी ओर हुड्डा गुट का कोई भी विधायक इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुआ। haryana congress, haryana raj bhavan, chandigarh, inflation

Related Post