- किसान आंदोलन पर सीएम मनोहर लाल का बयान
- राजनीति से प्रेरित है आंदोलन- सीएम
- कुल मिलाकर हरियाणा का किसान प्रसन्न है- सीएम
चंडीगढ़। हरियाणा के
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि
किसान आंदोलन राजनीति से प्रेरित है। वीरवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि कांग्रेस भी पहले इस बिल के समर्थन में थी और राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, डीएमके समेत तमाम पार्टियों ने इसका समर्थन किया था लेकिन आज
ये विरोध सिर्फ राजनीति से प्रेरित है और हरियाणा का किसान खुश है।
[caption id="attachment_456705" align="aligncenter"]
किसान आंदोलन को सीएम खट्टर ने बताया राजनीति से प्रेरित, बोले- हरियाणा का किसान खुश[/caption]
उन्होंने कहा कि किसानों के केंद्र सरकार के साथ बातचीत के कई दौर हो चुके हैं और सरकार ने किसानों की बहुत सी मांगों को मानने की स्वीकृति दी है। सीएम खट्टर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अब उन्हें अपना आंदोलन समाप्त कर लेना चाहिए।
[caption id="attachment_456702" align="aligncenter"]
किसान आंदोलन को सीएम खट्टर ने बताया राजनीति से प्रेरित, बोले- हरियाणा का किसान खुश[/caption]
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कुछ किसानों का मानना है कि अब आंदोलन को समाप्त करना चाहिए वहीं कुछ किसान अभी भी आंदोलन जारी रखने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए किसानों को आंदोलन को समाप्त कर अपने-अपने काम में लगना चाहिए।
यह भी पढ़ें-
अभय चौटाला बोले- किसान संगठन बोलेंगे तो सबसे पहले दूंगा इस्तीफा
यह भी पढ़ें-
पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाईन वर्कर्ज को लगेगी वैक्सीन फिर आएगा आम लोगों का नंबर
[caption id="attachment_456704" align="aligncenter"]
किसान आंदोलन को सीएम खट्टर ने बताया राजनीति से प्रेरित, बोले- हरियाणा का किसान खुश[/caption]
गौर हो कि किसान कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए पिछले कई दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों ने कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और उनकी मांग है कि इन कानूनों को पूरी तरह से वापस लिया जाना चाहिए।