मनोहर कैबिनेट के फैसले, नम्बरदारों को तोहफा तो पटवारियों की ट्रांसफर को लेकर बड़ा निर्णय

By  Arvind Kumar February 4th 2019 05:57 PM -- Updated: February 5th 2019 12:12 PM

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में पटवारियों की ट्रांसफर को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। फैसले के मुताबिक अब हरियाणा में पटवारियों की इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर हो सकेगी। पटवारी लंबे समय से यह मांग उठा रहे थे जिसे आज सरकार ने पूरा कर लिया। वहीं मनोहर लाल कैबिनेट ने नम्बरदारों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने नम्बरदारों को मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है। सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता राज्यमंत्री ने कैबिनेट के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्य के नंबरदारों को मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने नंबरदार सम्मेलन के दौरान की थी। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो सरकार ने यह फैसला लोकसभा इलेक्शन को देखते हुए लिया है। वहीं बैठक में हरियाणा के बजट सत्र की तारीख को लेकर भी फैसला लिया गया है। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। यह भी पढ़ें : जींद की शानदार जीत के बाद PM मोदी से मिले खट्टर और मिड्ढा

Related Post