हरियाणा बजट की हर अपडेट, जानिए किसे क्या मिला ?

By  Arvind Kumar February 25th 2019 11:10 AM -- Updated: February 25th 2019 04:54 PM

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने दोपहर 12 बजे विधानसभा में बजट पेश किया। बजट से जुड़ी हर हाइलाइट्स (Haryana Budget Highlights) आपको यहां पर मिलेगी।

कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए 680 करोड़ का बजट, रोजगार के लिए 365 करोड़ का बजट, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य के लिए 3324 करोड़ के बजट का प्रावधान।
Budget Highlights
  • 1 लाख 32 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश
  • प्रति व्यक्ति आय में 34 फीसदी की बढ़ौतरी
  • किसानों के लिए 1500 करोड़ का बजट
  • किसानों की पेंशन के लिए भी प्रावधान
  • गन्ने के बकाया भुगतान के लिए 16 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी
  • पहली बार गन्ना किसानों को सब्सिडी दी गई
  • पशुपालन के लिए 1026 करोड़ का प्रावधान
  • बागवानों के लिए 523 करोड़ का बजट
  • मत्स्य पालन के लिए 73 करोड़ का बजट
  • प्राकृतिक आपदा से नुकसान पर मुआवजा
  • मौलिक और आध्यात्मिक शिक्षा के लिए 12037 करोड़ का बजट
  • चीनी मिल पानीपत और करनाल के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए 5040 करोड़ का बजट
  • कृषि विभाग को 3834 करोड़ का बजट
  • खेल एवं युवा मामले विभाग के लिए 401.17 करोड़ रुपये की राशि आवंटित
12:35 बजे, बजट में गन्ना किसानों के लिए बड़ी घोषणा की गई। गन्ने के लिए 340 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य की घोषणा। 12:22 बजे, पांच एकड़ तक की भूमि के काश्तकार किसान परिवारों और असंगठित क्षेत्र में लगे श्रमिकों के परिवारों, जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये से कम है, को वित्तीय एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए नई स्कीमें घोषित की गई है। किसानों के मामले में यह भारत सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) स्कीम के अलावा होगी। इस बजट में इन स्कीमों के लिए 1500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। 12:20 बजे, किसान सम्मान निधि के लिए अलग से 15 करोड़ का आवंटन करेगी हरियाणा सरकार। 12:17 बजे, हरियाणा सरकार ने पहली बार कॉरपोरेट सैलरी पैकेज के तहत सरकारी कर्मचारियों को कई लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से बैंकों के साथ बातचीत करके एक अनूठी पहल की है। इस योजना के तहत कर्मचारियों की प्राकृतिक मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये देना, 50,000 रुपये की चिकित्सा सुविधा और 30 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा जैसे कई लाभ प्रदान करने के लिए चार बैंकों-एसबीआई, एचडीएफसी, पीएनबी और हरको बैंक को चुना गया है। 12:15 बजे, 2019-20 के लिए, 1,32,165.99 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव, जोकि बजट अनुमान 2018-19 के 1,15,198.29 करोड़ रुपये के परिव्यय पर 14.73 प्रतिशत और संशोधित अनुमान 2018-19 के 1,20,375.40 करोड़ रुपये से 9.79 प्रतिशत अधिक है। इस बजट परिव्यय में 37,924.09 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के रूप में 28.7 प्रतिशत और 94,241.90 करोड़ रुपये के राजस्व व्यय के रूप में 71.3 प्रतिशत परिव्यय शामिल है। 12:00 बजे, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने शुरू किया बजट भाषण। [caption id="attachment_261176" align="aligncenter"]Budget Speech वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने शुरू किया बजट भाषण।[/caption] 11:24 बजे, बजट पेश करने के लिए विधानसभा में पहुंचे वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु। [caption id="attachment_261172" align="aligncenter"]Finance Minister बजट पेश करने के लिए विधानसभा में पहुंचे वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु।[/caption] 10:45 बजे, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बजट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स पर साइन करते हुए। [caption id="attachment_261127" align="aligncenter"]Haryana Budget Highlights वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बजट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स पर साइन करते हुए।[/caption] 10:40 बजे, विधानसभा के लिए निकलने से पहले वित्त मंत्री ने कहा कि बजट हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और इस बजट में सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करने का प्रयास किया गया है। [caption id="attachment_261128" align="aligncenter"]Haryana Budget Highlights विधानसभा के लिए निकलने से पहले वित्त मंत्री ने कहा कि बजट हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है[/caption] 9: 54 बजे,  बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अपने निवास स्थान पर हवनयज्ञ किया। [caption id="attachment_261129" align="aligncenter"]Finance Minister बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अपने निवास स्थान पर हवनयज्ञ किया।[/caption] यह भी पढ़ें : उधर मोदी ने बटन दबाया इधर किसानों के खाते में आ गए 2 हजार

Related Post