हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कम किया सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी कक्षा का पाठ्यक्रम
चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी कक्षा का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया गया है। नया पाठ्यक्रम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो.जगबीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी उक्त दोनों कक्षाओं का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत तक कम किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है कि कोरोना महामारी के कारण विद्यालय पूर्ण रूप से नहीं खुल पाए, जिसके कारण विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित हुई है।
यह भी पढ़ें- संयुक्त मोर्चा से सस्पेंड होने पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कही बड़ी बात
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लगाई गई धारा-144, धरने प्रदर्शनों पर रहेगी रोक
ज्ञात रहे कि पिछले वर्ष सीबीएसई बोर्ड की भांति हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा भी कोविड-19 महामारी के चलते सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी कक्षाओं का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम किया गया था।
बोर्ड अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालय मुखिया व विद्यार्थी अपलोड किए गए पाठ्यक्रम को डाउनलोड करके कम किए गए पाठ्यक्रम अनुसार ही परीक्षाओं की तैयारी करना सुनिश्चित करें।