4 नवंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा सत्र
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का सत्र 4 नवंबर दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। तीन दिन तक चलने वाले सत्र की कार्यवाही 6 नवंबर को स्थगित कर दी जाएगी। इस दौरान नव नियुक्त विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। पहले प्रो-टैम स्पीकर को राज्यपाल शपथ दिलाएंगे। इसके बाद प्रो-टैम स्पीकर अन्य विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसी दौरान स्पीकर व डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। [caption id="attachment_355086" align="aligncenter"] 4 नवंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा सत्र (File Photo)[/caption] आपको बता दें कि हरियाणा में मनोहर सरकार का कार्यकाल 2 नवंबर तक था। कार्यकाल की समाप्ति के बाद 4 नवंबर को विधानसभा का सत्र शुरू होगा। इस बार के सत्र में सीटिंग प्लान में बदलाव देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री के बगल में बैठने वाले रामबिलास शर्मा की जगह डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बैठ सकते हैं। वहीं कई विधायक जो इस बार चुनाव हार गए हैं, उनकी सीट नए विधायकों को दी जाएगी। यह भी पढ़ें : 54वां हरियाणा दिवस आज, पीएम मोदी और सीएम खट्टर ने दी बधाई ---PTC NEWS---