सियासी पिच पर दो धुर विरोधी आए एकसाथ, बदले राजनीति के समीकरण

By  Arvind Kumar October 18th 2019 04:04 PM

सोनीपत। (जयदीप राठी) राजनीति में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही सोनीपत में भी देखने को मिला। जहां पर दो धुर विरोधी एक साथ आ गए। सोनीपत की राई विधानसभा सीट से एक दूसरे के धुर विरोधी रहे इनेलो से इंद्रजीत सिंह दहिया और कांग्रेस से जयतीर्थ दहिया अब दूसरे विरोधियों को पटखनी देने के लिए एक साथ आ गए हैं। आज नाहरा गांव में दोनों उम्मीदवार एक साथ एक बैठक में आए और इनेलो उम्मीदवार इंद्रजीत दहिया ने कांग्रेस उम्मीदवार जयतीर्थ दहिया को समर्थन दे दिया। [caption id="attachment_350927" align="aligncenter"]Jaithirth Dahiya, Inderjeet Dahiya सियासी पिच पर दो धुर विरोधी आए एकसाथ, बदले राजनीति के समीकरण[/caption] जब 2014 के विधानसभा चुनाव हुए तो राई विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जयतीर्थ दहिया ने इनेलो के उम्मीदवार इंदरजीत सिंह दहिया को मात्र 3 वोट से हराया था और यह मामला हाई कोर्ट में चला गया था, उसके बाद पिछले महीने जयतीर्थ ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और हाईकोर्ट ने इंदरजीत सिंह दहिया को 4 वोट से विजयी घोषित किया, लेकिन आज यह दोनों धुर विरोधी एक हो गए हैं।

दोनों ने कहा कि हम भाईचारे की मिसाल पेश करना चाहते हैं इसलिए गांव से एक ही हो उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा।
यह भी पढ़ें : ---PTC NEWS---

Related Post