कृषि मंत्री जेपी दलाल का जबरदस्त विरोध, किसानों और PTI टीचरों ने दिखाए काले झंडे
सोनीपत। (जयदीप राठी) बरोदा विधानसभा क्षेत्र के गांव मुंडलाना में पहुंचे कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल को किसानों और पीटीआई टीचरों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उनकी गाड़ी को आगे पहुंचाया और इस दौरान कुछ पीटीआई टीचरों के साथ पुलिस की हाथापाई भी हुई।
पीटीआई टीचरों और किसानों ने इस दौरान हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मौके पर कृषि मंत्री को काले झंडे दिखाए गए।
दरअसल कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल वीरवार को गोहाना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बरोदा के गांव मुंडलाना में ग्रामीणों की सभा को संबोधित किया और उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने तीन अध्यादेशों को किसानों के हित में बताया।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने समालखा में रोका
यह भी पढ़ें: फसलों के अवशेष जलाने की घटनाओं की होगी निगरानी
इस दौरान कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने पीटीआई टीचरों से भी अनुरोध किया कि वह इस तरह से काले झंडे और विरोध प्रदर्शन ना करें। सरकार तक उनकी बात पहुंच चुकी है। धरने प्रदर्शन कर सरकार के कार्य में बाधा डालना सही कार्य नहीं है कृपया वह शांतिपूर्वक रहे।
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने यह भी कहा कि जो भारत बंद का ऐलान किया गया है वह किसानों द्वारा नहीं किया गया है क्योंकि किसान तो अपने खेतों में कटाई का कार्य कर रहे हैं। यह भारत बंद किसानों की बजाय कांग्रेस कर रही है और कांग्रेस का ग्राफ अब काफी गिर चुका है इसलिए वह यह सोचते हैं कि इस मुद्दे को लेकर आगे बढ़ा जाए।