गुरुग्राम में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरने से 7 लोग दबे, रेस्क्यू जारी
गुरुग्राम (नीरज वशिष्ठ) गुरुग्राम के उल्लावास गांव में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई। हादसा सुबह के समय करीब पांच बजे हुआ। घटना के समय इमारत में करीब 7 लोग रह रहे थे। जो सभी मलबे में दब गए। रेस्क्यू टीमें लोगों को मलबे से निकालने में सुबह से ही जुटी हुई हैं। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
[caption id="attachment_244938" align="aligncenter"] गुरुग्राम में गिरी 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत[/caption]
यहां देखे वीडियो
इस इमारत की चपेट में आसपास की इमारतें भी आ गई हैं। जिस चलते लोग घरों से बाहर निकल गए।
[caption id="attachment_244939" align="aligncenter"] गुरुग्राम में गिरी 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत[/caption] यह भी पढ़ें : सरपंच के घर जोरदार धमाका, पति की दीवार के नीचे दबने से मौतजिस समय हादसा हुआ, उस समय सब सो रहे थे। ऐसे में उन्हें हादसे की भनक भी नहीं लगी होगी।
[caption id="attachment_244935" align="aligncenter"] गुरुग्राम में गिरी 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत[/caption]घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए हैं। अभी राहत और बचाव कार्य जारी है।
[caption id="attachment_244952" align="aligncenter"] हादसे की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी[/caption] दरअसल यह 3 मंजिला इमारत पहले से बनी हुई थी और इसमें किराए पर कुछ लोग भी रहते थे। कल देर रात तक इसकी चौथी मंजिल का लेंटर डाला गया था जो कि ठंड ज्यादा होने की वजह से पूरी पकड़ नहीं बना पाया था और यह इमारत भरभरा कर गिर गई जिसके चलते यह हादसा हुआ है।