गुरमीत राम रहीम 24 घंटे में पॉजिटव से हुए नेगिटिव

By  Arvind Kumar June 7th 2021 04:02 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) गुरमीत राम रहीम 24 घंटे में कोरोना पॉजिटव से नेगिटिव हो गए। दरअसल गुरमीत सिंह की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगिटिव आई है। कल मेदांता अस्पताल में गुरमीत राम रहीम का कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसमें शुरुवाती टेस्ट यानी एन्टीजिन टेस्ट पॉजिटिव आया था। हालांकि अब आरटीपीसीआर टेस्ट में तथाकथित बाबा की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। यह भी पढ़ेंकोविड-19 की दूसरी लहर की गति धीमी, फिर भी अभी सतर्कता रखना बेहद आवश्यक: अनिल विज

कोरोना से रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कल गुरमीत राम रहीम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हनीप्रीत भी मेदांता में गुरमीत राम रहीम से मिलने पहुंची है। Ram Rahim news: Haryana government led by Chief Minister Manohar Lal Khattar granted Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim a day's parole.हालांकि अब रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि राम रहीम को जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा और जल्द वापस जेल भेजा जाएगा। बता दें कि गुरमीत राम रहीम रेप के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है।

Related Post