गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) गुरमीत राम रहीम 24 घंटे में कोरोना पॉजिटव से नेगिटिव हो गए। दरअसल गुरमीत सिंह की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगिटिव आई है। कल मेदांता अस्पताल में गुरमीत राम रहीम का कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसमें शुरुवाती टेस्ट यानी एन्टीजिन टेस्ट पॉजिटिव आया था। हालांकि अब आरटीपीसीआर टेस्ट में तथाकथित बाबा की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। यह भी पढ़ें- कोविड-19 की दूसरी लहर की गति धीमी, फिर भी अभी सतर्कता रखना बेहद आवश्यक: अनिल विज
यह भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा बोले- शिक्षा उद्योग और अर्थव्यवस्था के पैमाने पर नीचे और क्राईम में ऊपर चढ़ा हरियाणा
कोरोना से रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कल गुरमीत राम रहीम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हनीप्रीत भी मेदांता में गुरमीत राम रहीम से मिलने पहुंची है।
हालांकि अब रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि राम रहीम को जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा और जल्द वापस जेल भेजा जाएगा। बता दें कि गुरमीत राम रहीम रेप के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है।