स्कूल खोलने की तैयारी में सरकार, बच्चों को ट्रायल के लिए बुलाया

By  Arvind Kumar September 15th 2020 02:56 PM

सोनीपत। (जयदीप राठी) कोरोना संक्रमण के बीच सरकार के आदेशों को सिरे चढ़ाते हुए आखिर साढ़े 5 माह बाद स्कूलों में फिर से रौनक लौटाने की कवायद शुरू कर दी गई है। सोनीपत के वाजिदपुर सबौली के राजकीय उच्च विद्यालय में 10वीं और 9वी कक्षा के बच्चों को बुलवाकर पढ़ाया गया। सरकार के निर्देश पर यह रिहर्सल की गई है। स्कूलों में विद्यार्थियों को ट्रायल के लिए बुलाया गया है। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जब विद्यार्थी अपने घर से स्कूल आएंगे हैं तो वह सोशल डिस्टेंस के साथ आएंगे और सब के चेहरे पर मास्क लगा हुआ होगा। Government prepares to open school, children called for trial (1)   वहीं सब सैनिटाइजर भी करते हैं और कक्षाओं में भी सोशल डिस्टेंस के साथ बैठते हैं और स्कूल में शिक्षक भी सोशल डिस्टेंस के साथ उनको पढ़ाई करवा रहे हैं साथ ही साथ शिक्षक भी स्कूल में सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। वही सभी छात्र और छात्राओं के डेस्क पर उनके नाम की प्लेट लगा दी गई है ये हर दिन इसी डेस्क पर बैठकर पढ़ाई करेंगे। Government prepares to open school, children called for trial (1)   स्कूल के प्रिंसिपल चांद किशोर व अध्यापिका पुष्पा मान ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को बुलाया गया है, जिन्हें सोशल डिस्टैंसिंग से लेकर मास्क तक के नियमों के बारे में समझाया गया है। स्कूल पहुंचने पर पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करवाई गई। एक कमरे में 15 व एक पंक्ति में 5 बच्चों को बैठाने की इजाजत दी गई। यहां जो कक्षाएं चल रही हैं उनमें टीचर विशेष रूप से यह कोशिश कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाकर ही पढ़ाई करवाई जाए और इसके बाद में जब विद्यालय की कक्षाएं पूर्ण होने के बाद स्कूल की छुट्टी होती है तो गेट पर सभी का टेंपरेचर भी नोट किया गया है। यह भी पढ़ेंUPPSC Result: जानिए संगीता राघव ने UPPSC में कैसे हासिल की दूसरी रैंक? राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्याध्यपक चांद किशोर ने बताया कि स्कूल में फिलहाल 4 विषय यानि हिंदी, अंग्रेजी, गणित व साइंस की कक्षाएं ही लगाई जाएंगी। वहीं, इन 4 विषयों से संबंधित टीचर्स का स्कूल में पहुंचना अनिवार्य होगा, जबकि बाकी विषय के टीचर्स वैकल्पिक दिनों में आ सकेंगे। ----PTC NEWS---

Related Post