छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने जहर खाकर दी जान

By  Arvind Kumar March 6th 2021 03:18 PM

भिवानी। छेड़छाड़ से परेशान भिवानी जिला के एक गांव की बीए की छात्रा ने जहर निगलकर जान दे दी। छेड़छाड़ के आरोप गांव के ही दो युवक हितेश व योगेश पर हैं। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी छात्रा को कॉलेज में आते-जाते समय छेड़छाड़ करते थे, जिससे आहत होकर छात्रा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। [caption id="attachment_479745" align="aligncenter"] छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने जहर खाकर दी जान[/caption] बहरहाल मृतिका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही। आरोपी को सख्त सजा मिलेगी। यह भी पढ़ें:- को-विन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए कैसे लें अपॉइंटमेंट यह भी पढ़ें:- 18 मार्च तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र [caption id="attachment_479744" align="aligncenter"]Girl Commits Suicide छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने जहर खाकर दी जान[/caption] जानकारी के अनुसार वीरवार को आरोपी बस स्टैंड पर छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे थे तो छात्रा के भाई ने विरोध किया लेकिन आरोपियों ने विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद ही छात्रा ने घर आकर जहर निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे हिसार के अस्पताल में रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। [caption id="attachment_479743" align="aligncenter"]Girl Commits Suicide छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने जहर खाकर दी जान[/caption] परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने वीरवार को हुई मारपीट के बाद पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे हताश होकर छात्रा ने आत्महत्या का कदम उठाया। वहीं एसआई का कहना है कि उनके पास छेड़छाड़ से संबंधी कोई शिकायत नहीं मिली थी। मारपीट की शिकायत जरूर मिली थी।

Related Post