श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सेना आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं। इसी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं।
हालांकि अभी ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है। जंगल में अन्य आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका के चलते फिलहाल तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही अनंतनाग जिले में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
[caption id="attachment_477401" align="aligncenter"] सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अनंतनाग में कई आतंकी ढेर[/caption]
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह पुलिस को शालगुल श्रीनगुफवारा के जंगल में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली। जिस पर सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया।
यह भी पढ़ें- सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा
यह भी पढ़ें- सुरजेवाला बोले- TGT इंग्लिश की भर्ती रद्द करना प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा
[caption id="attachment_477400" align="aligncenter"] सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अनंतनाग में कई आतंकी ढेर[/caption]
इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया।