चंबा में दर्दनाक हादसा, चार लोगों की मौत
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा चंबा-तीसा मार्ग पर कल्हेल के पास हुआ है। यहां एक कार खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें- सेना की ताकत बढ़ी, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण
[caption id="attachment_441519" align="aligncenter"] चंबा में दर्दनाक हादसा, चार लोगों की मौत[/caption]
हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हुई है जबकि एक अध्यापक और एक अन्य व्यक्ति की भी जान गई है। मृतकों की पहचान अध्यापक शम्मी लाल पुत्र हिम्मत सिंह निवासी गांव दिसोट ग्राम पंचायत आयल, कमरदीन निवासी गांव फकड़ोता ग्राम पंचायत कल्हेल तथा सीतो कुमारी व उसका बेटा कमल निवासी गांव बनोट ग्राम पंचायत कल्हेल के रूप में हुई है।
[caption id="attachment_441518" align="aligncenter"] चंबा में दर्दनाक हादसा, चार लोगों की मौत[/caption]
हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार एक आग के गोले की तरह नाले में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव को लेकर सोमवार को गोहाना में जेजेपी की बैठक
[caption id="attachment_441517" align="aligncenter"] चंबा में दर्दनाक हादसा, चार लोगों की मौत[/caption]
मृतकों के शवों को पुलिस द्वारा तीसा अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर पोस्टमार्चम के बार उन्हें परिजनों के हवाले किया जाएगा। बहरहाल पुलिस ने भी पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।