पैरोल पर जेल से बाहर आए पूर्व सीएम ओपी चौटाला, पार्टी वर्करों-नेताओं से करेंगे मुलाकात

By  Arvind Kumar May 29th 2019 09:48 AM

नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला बुधवार को 14 दिन की पैरोल पर तिहाड़ जेल से बाहर आए। ओपी चौटाला ने लोकसभा चुनाव से पहले भी पैरोल के लिए अर्जी लगाई थी लेकिन उस समय दिल्ली सरकार ने पैरोल को लेकर शर्त लगा दी थी। जिस कारण ओपी चौटाला उस समय पैरोल पर बाहर नहीं आ पाए थे। [caption id="attachment_301061" align="alignleft"]op-chotala 2 पैरोल पर जेल से बाहर आए पूर्व सीएम ओपी चौटाला,[/caption] अब चुनाव संपन्न होने के बाद ओपी चौटाला को बिना शर्त पैरोल मिली है। माना जा रहा है कि इस दौरान ओपी चौटाला पार्टी वर्करों और नेताओं से मुलाकात करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति बनाएंगे।

आपको बता दें कि ओपी चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दस साल की सजा काट रहे हैं।

यह भी पढ़ें : लोकसभा में नेता कांग्रेस पद संभालने को तैयार है शशि थरूर —-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post