प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की ईंट-पत्थरों से कुचलकर हत्या, वारदात के बाद घर को लगाई आग
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से परिवार के पांच लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सभी लोगों का बेरहमी से कत्ल किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। घर में सो रहे परिवार के मुखिया, उसकी पत्नी, बेटी, बहू की धारदार हथियार से हत्या की गई। परिवार की एक बच्ची बच गई, उसे हत्यारों ने नहीं मारा। इसके साथ ही परिवार के मुखिया का बेटे की भी जान बच गई, क्योंकि वारदात के समय वह वहां नहीं था, किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहीं परिवार की एक युवती व बहू से दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वारदात के बाद आरोपियों ने घर में आग लगा दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ईंट-पत्थर से मार-मारकर बेरहमी से परिवार के लोगों की हत्या की गई है। घर से धुआं निकलता देखने के बाद घटना की जानकारी हुई। मृतकों में राम कुमार यादव (55), उसकी पत्नी कुसुम देवी (52), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पोती मीनाक्षी (2) शामिल हैं। जबकि एक अन्य पौत्री साक्षी (5) जिंदा मिली है। हत्या किसने और क्यों की इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। उत्तर प्रदेश के एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने मीडिया को लखनऊ में बताया कि प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की जानकारी मिलने के बाद से ही सभी आला अफसर मौके पर मौजूद हैं। यह भी जानकारी मिली है कि सामूहिक हत्या के बाद आग लगाकर साक्ष्य भी मिटाने का प्रयास किया गया है। इससे घटना की गंभीरता भी पता चलती है। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच होगी। एसटीएफ प्रयागराज की यूनिट को भी पड़ताल में लगाया गया है। किसी रंजिश को भी ध्यान में रखा जा रहा है।