रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में बच्चों के वॉर्ड में लगी आग, हॉस्पिटल में मच गई अफरा-तफरी

By  Vinod Kumar April 29th 2022 02:54 PM

रेवाड़ी/महेंद्रभारती: हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार की देर रात नागरिक अस्पताल में आग लग गई। आग बच्चों के वार्ड में बनाए गए ICU में AC का ब्लोअर फटने से लगी। हालांकि अभी आग के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद आनन-फानन में नागरिक अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर को पूरी तरह खाली करा लिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है। दरअसल, रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड पर स्थित नागरिक अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर जच्चा-बच्चा वार्ड बना हुआ है। इसके साथ ही नवजात बच्चों के लिए ICU वार्ड बना हुआ है। Fire, children ward, Rewari civil hospital, haryana बताया जा रहा है कि देर रात ICU वार्ड में लगे एक AC का ब्लोअर फट गया, जिसकी वजह से वार्ड में आग लग गई। आग का धुआं आईसीयू वार्ड ही नहीं, बल्कि जरनल शिशु वार्ड तक पहुंच गया। आग के धुआं की वजह से दम घुटने पर लोग आनन-फानन में बाहर निकले और उसके बाद इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ दमकल विभाग को दी गई। सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पहले आग का धुआं नागरिक अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर पूरी तरह फैल चुका था, जिसकी वजह से अस्पताल में मौजूद लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हो गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस समय सामान्य वार्ड में कई जच्चा-बच्चा भर्ती थे, जिन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला गया। Fire, children ward, Rewari civil hospital, haryana इसके बाद उन्हें एंबुलेंस की सहायता से शहर के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया गया। इससे पहले दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि आग लगने के असली कारणों का अभी पता जांत के बाद पता चलेगा, लेकिन आग का कारण एसी के ब्लोअर में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। Fire, children ward, Rewari civil hospital, haryana अस्पताल में मच गई अफरा-तफरी नागरिक अस्पताल में आग करीब पौने 11 बजे लगी। उसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। लोग अस्पताल में ही इधर-उधर भागते नजर आए। अस्पताल में भर्ती जच्चा-बच्चा को निकालने के लिए कई एबुलेंस बुलाई गई। इस बीच अस्पताल में भर्ती तीमारदारों को बचाने के लिए लोग चीखते हुए भी नजर आए। हालांकि आगजनी में कोई जनहानी नहीं हुई है। समय रहते लोगों को वार्ड से बाहर निकालने पर उनकी जान बच सकी।

Related Post