हैदराबाद से दिल्ली जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस में पलवल के पास लगी भयंकर आग (VIDEO)

By  Arvind Kumar August 29th 2019 12:00 PM -- Updated: August 29th 2019 12:33 PM

पलवल। (गुरदत्त गर्ग) हैदराबाद से दिल्ली जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में आज सुबह एकाएक आग लगने से भगदड़ मच गई। घटना पलवल के गांव असावटी फाटक के पास की है। घटना के समय ट्रेन यात्रियों से पूरी भरी हुई थी। हालांकि आग में किसी के घायल या मरने की कोई सूचना अभी तक नहीं है। [caption id="attachment_333917" align="aligncenter"]Train Fire 1 हैदराबाद से दिल्ली जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस में पलवल के पास लगी भयंकर आग[/caption] आग लगने के बाद आसपास के ग्रामीणों व जीआरपी के जवानों ने फटाफट से यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला और जिन डिब्बों में आग लगी हुई थी उन डिब्बों को काटकर ट्रेन से अलग कर दिया। सुबह 7:40 पर लगी आग पर सुबह 11 बजे तक भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। हैरत की बात यह है कि सुबह सुबह आग लगी, लेकिन रेलवे के अधिकारी 10 बजे के बाद ही मौके पर पहुंच सके थे। यह भी पढ़ें : यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 की मौत, 6 लोग घायल ट्रेन में सवार यात्रियों की माने तो यह आग पैंट्री से शुरू हुई और एसी कोच बी 1 तक पहुंच गई। गाड़ी के चालक ने आग बढ़ते देख ट्रेन को जाजरु गांव के पास रोक दिया गया। ट्रेन के रुकते ही सारे यात्री जल्दी ट्रेन से उतर गए। —PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैन

Related Post