सोनीपत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में लगी आग, मालिक को लाखों का नुकसान
सोनीपत/जयदीप राठी: के गोहाना बाईपास पर स्थित चहल इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक के शोरूम में अज्ञात कारणों के चलते भयंकर आग लग गई और देखते ही देखते आग लगने के बाद शोरूम में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची तो आसपास के दुकानदारों के साथ मिलकर शोरूम मालिक में खुद ही आग पर काबू पाया। इसके लिए आसपास के क्षेत्र में घरों में लगे सबमर्सिबल व पानी के टैंकर से आग पर काबू पाया गया। आग से शोरूम मालिक को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि पूरी जांच के बाद नुकसान का आकलन हो सकेगा। शोरूम मालिक प्रदीप चहल ने बताया कि उनका इलेक्ट्रिक स्कूटर बाइक का शोरूम है जिसमें अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। उन्होंने कई बार फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने के लिए समय पर नहीं पहुंची। उन्होंने खुद ही आसपास के दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पाया।