सोनीपत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में लगी आग, मालिक को लाखों का नुकसान

By  Vinod Kumar April 15th 2022 02:56 PM -- Updated: April 15th 2022 02:58 PM

सोनीपत/जयदीप राठी: के गोहाना बाईपास पर स्थित चहल इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक के शोरूम में अज्ञात कारणों के चलते भयंकर आग लग गई और देखते ही देखते आग लगने के बाद शोरूम में रखा सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया। fire, electric scooter, fire in show room, sonipat haryana आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची तो आसपास के दुकानदारों के साथ मिलकर शोरूम मालिक में खुद ही आग पर काबू पाया। इसके लिए आसपास के क्षेत्र में घरों में लगे सबमर्सिबल व पानी के टैंकर से आग पर काबू पाया गया। आग से शोरूम मालिक को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि पूरी जांच के बाद नुकसान का आकलन हो सकेगा। fire, electric scooter, fire in show room, sonipat haryana शोरूम मालिक प्रदीप चहल ने बताया कि उनका इलेक्ट्रिक स्कूटर बाइक का शोरूम है जिसमें अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। उन्होंने कई बार फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने के लिए समय पर नहीं पहुंची। उन्होंने खुद ही आसपास के दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पाया। fire, electric scooter, fire in show room, sonipat haryana

Related Post