बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली कूच करने वाले किसानों पर मामले दर्ज, कईयों पर हत्या के प्रयास का केस

By  Arvind Kumar November 28th 2020 11:12 AM

कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) नाकेबंदी तोड़कर दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर मामले दर्ज होने का सिलसिला जारी है। ट्यूकर बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ने पर पंजाब के किसानों के खिलाफ पिहोवा के साथ-साथ शाहाबाद में भी डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। [caption id="attachment_453151" align="aligncenter"]FIR Against Farmers बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली कूच करने वाले किसानों पर मामले दर्ज, कईयों पर हत्या के प्रयास का केस[/caption] पुलिस से उलझने, बैरिकेड तोड़ने व हत्या के प्रयास में 11 किसान नेता नामजद किए गए हैं। वहीं पिहोवा में 6 किसान नेता नामजद हैं। यह भी पढ़ें- कोरोना ने खोले रोजगार के द्वार, इतने पदों पर हो रही भर्ती यह भी पढ़ें- पुलिस के प्रबंध फेल! बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ दिल्ली के लिए निकले पंजाब के किसान [caption id="attachment_453149" align="aligncenter"]FIR Against Farmers बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली कूच करने वाले किसानों पर मामले दर्ज, कईयों पर हत्या के प्रयास का केस[/caption] नेशनल हाइवे पर त्योडा के पास बेरिटेकिंग तोड़ने, अधिकारियों पर गाड़ी चढ़ाने और रास्ता रोकने के आरोप में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंस समेत पांच नेता नामजद हैं। [caption id="attachment_453148" align="aligncenter"]FIR Against Farmers बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली कूच करने वाले किसानों पर मामले दर्ज, कईयों पर हत्या के प्रयास का केस[/caption] वहीं पंजाब के बलबीर सिंह राजू वालों समेत हजारों किसानों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 114, 147, 148, 149,186, 158, 332, 375, 307, 283 120 बी और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 बी और पीडीपी एक्ट की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Post